IPL 2018: मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार हुए टीम से बाहर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है और चोट के कारण टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए टीम के कप्तान केन विलियमसन ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी। पीटीआई के अनुसार केन विलियमसन ने कहा, "भुवी के कमर में हल्की चोट थी, इसलिए उन्हें आऱाम की सलाह दी गई थी और वो टीम के साथ मुंबई भी नहीं आए हैं। वो मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा हमें उम्मीद है कि पिछले मैच में बाहर बैठने वाले शिखर धवन भी इस मैच में वापसी करेंगे।" सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत इस साल शानदार रही थी और उन्होंने अपने पहले तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि पिछले दो मैचों से लगातार टीम की लय बिगड से गई है और उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों ही हार एक चीज थी जिसके ऊपर हैदराबाद टीम को ध्यान देना चाहिए, वो है राशिद खान की गेंदबाजी। इन दोनों ही मुकाबलों में राशिद काफी महंगे साबित हुए और वो साथ ही में ज्यादा विकेट चटकाने में भी कामयाब नहीं हुए। फिर भी ऐसा लग रहा है कि टीम के कप्तान इस बात से ज्यादा चिंतित नहीं है और उन्होंने अपने गेंदबाज का बचाव करते हुए कहा, "राशिद एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसे मौके आते हैं, जब गेंदबाज के ऊपर दबाव डाला जाता है। वो बड़ी मजबूती से वापसी करेंगे और मुझे उनके ऊपर पूरा विश्वास है।" हैदराबाद की टीम उम्मीद कर रही होगी कि टीम को भुवनेश्वर कुमार की ज्यादा कमी न खले और वो इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। भुवी इससे पहले भी इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में कमर में चोट के कारण ही नहीं खेल पाए थे।