आरोन फिंच (किंग्स-XI पंजाब)
किंग्स-XI पंजाब के स्टार खिलाड़ी आरोन फिंच इस आईपीएल सीज़न में अपनी शादी के बाद टीम में शामिल हुए थे। अपने पहले मैच में फिंच बिना कोई रन बनाए आउट हुए और अगले मैच में भी बिना खता खोले पवेलियन वापिस लौट गए। पूरे सीज़न में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ का ख़राब फॉर्म जारी रहा। डेढ़ करोड़ की कीमत पर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने वाली किंग्स इलेवन प्लेऑफ में भी जगह बनाने में नाकाम रही और उसका सबसे बड़ा कारण इस स्टार खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन था। लेकिन फिर भी, फिंच में वापसी करने की अदभुत क्षमता है और शायद टीम प्रबंधन को उन्हें मध्य-क्रम की बजाय शीर्ष क्रम पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजना चाहिए क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वह शीर्ष क्रम पर ही बल्लेबाज़ी करते आये हैं।
Edited by Staff Editor