#2 दिल्ली डेयरडेविल्स – कमज़ोर बॉलिंग लाइन-अप
दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल इतिहास की सबसे नाकामयाब टीम है। पिछले 10 सालों में ये टीम एक बार भी फ़ाइनल में नहीं पहुंची है। साल 2018 के लिए दिल्ली ने गौतम गंभीर को अपना कप्तान बनाया है। इस टीम की सबसे बड़ी समस्या बॉलिंग अटैक ही है। उम्मीद है कि बॉलिंग के लिए ये टीम मोहम्मद शमी, कगिसो राबादा, शहबाज़ नदीम, अमित मिश्रा और क्रिस मॉरिस पर निर्भर रहेगी। राहुल तेवतिया या विजय शंकर छठे गेंदबाज़ के तौर पर इस्तेमाल किए जाएंगे। शमी पिछले कई आईपीएल सीज़न में चोटिल रहे हैं, उनकी इकॉनमी रेट 9 के आसपास है। रबादा ने आईपीएल में महज़ 6 मैच खेले हैं, उनकी इकॉनमी रेट 8.81 रही है। अमित मिश्रा का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन वो अब 35 साल के हो चुके हैं। नदीम ने पिछले 15 मैच में सिर्फ़ 8 विकेट हासिल किए हैं। शंकर और तेवतिया के पास अनुभव की कमी है। यही वजह है कि दिल्ली के लिए गेंदबाज़ी चिंता का विषय है।