#8 सनराइज़र्स हैदराबाद – लोअर मिडिल ऑर्डर
इस साल सनराइज़र्स हैदराबाद ने शिखर धवन और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी को सीधे रिटेन किया है। मनीष पांडे को टीम में लाने के लिए हैदराबाद को 11 करोड़ रुपये चुकाने पड़े हैं। इस टीम ने केन विलियमसन को भी टीम में बरक़रार रखा है, गेंदबाज़ी के लिए भुवनेश्वर कुमार, राशिद ख़ान को टीम में जगह दी गई है। संदीप शर्मा, बासिल थंपी, सैयद अहमद और सिद्धार्थ कौल जैसे युवाओं पर भी भरोसा किया गया है। इस टीम की एक ही परेशानी है, वो है लोअर मिडिल ऑर्डर। शाक़िब अल हसन पिछले साल सिर्फ़ एक मैच ही खेल पाए थे, ऋद्धिमान साहा ने पिछले 14 मैच में महज़ 234 रन ही बनाए थे। दीपक हुड्डा को ज़्यादा मौके नहीं मिले थे। यूसुफ़ पठान भी इस टीम के सदस्य हैं लेकिन अब वो इतने प्रभावशाली नहीं रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद नबी और कार्लोस ब्रेथवेट से काफ़ी उम्मीदें हैं। लेखक- विषणु राजेश अनुवादक- शारिक़ुल होदा