IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज से आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत हुई और पहले मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ़ द मैच ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रन की पारी खेलकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे एविन लेविस खाता खोले बिना ही आउट हो गए। उसके बाद चौथे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से इशान किशन (40) और सूर्यकुमार यादव (43) ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। पावरप्ले में 39 रन बनाने वाली मुंबई इंडियंस ने 13वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किये। पारी के अंत में क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और हार्दिक पांड्या (22*) के साथ मिलकर टीम को 165/4 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों भाइयों ने पांचवें विकेट के लिए अविजित 52 रनों की साझेदारी निभाई। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से शेन वॉटसन ने दो और दीपक चाहर एवं इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में शेन वॉटसन और अम्बाती रायडू ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े, लेकिन सातवें ओवर तक मुंबई के गेंदबाजों ने मेहमानों का स्कोर 42/3 कर दिया था। शेन वॉटसन (16) के बाद अम्बाती रायडू (22) और सुरेश रैना (4) भी जल्दी आउट हो गए। नौवें ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और यहाँ मुंबई की टीम का पलड़ा भारी था। 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 56/4 था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए उन्हें 110 रनों की जरूरत थी। 12वें ओवर में मुंबई को एक और सफलता हाथ लगी और 75 के स्कोर पर रविन्द्र जडेजा 12 रन बनाकर चलते बने। 13वें ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण केदार जाधव 14 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए और उसके तुरंत बाद दीपक चाहर खाता खोले बिना आउट हो गए। इस समय तक मुंबई की जीत लगभग पक्की हो गई थी। लेकिन ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की धुआंधार पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया और आउट होने से पहले टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचा दिया था। आखिरी ओवर में केदार जाधव (24*) बल्लेबाजी के लिए लौटे और चौथे गेंद पर छक्का एवं पांचवें गेंद पर चौका लगाकर टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस की तरफ से पहला मैच खेल रहे मयंक मार्कंडेय और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन और जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान एवं मिचेल मैक्लेनेघन ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 165/4 (सूर्यकुमार यादव 43, क्रुणाल पांड्या 41*, शेन वॉटसन 2/29) चेन्नई सुपरकिंग्स: 169/9 (ड्वेन ब्रावो 68, मयंक मार्कंडेय 3/23)

youtube-cover