IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की पूरी जानकारी

Enter caption
Enter caption

आईपीएल 2018 में दो साल बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी हो रही है और नीलामी में उन्होंने कुल मिलाकर 22 खिलाड़ियों को खरीदा। इसके अलावा चेन्नई की टीम ने नीलामी से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा को रिटेन किया था। नीलामी में चेन्नई के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी केदार जाधव रहे, जिन्हें 7.8 करोड़ में खरीदा गया। साथ ही चेन्नई ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए ड्वेन ब्रावो (6.4 करोड़) और फाफ डू प्लेसी (1.6 करोड़) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। विदेशी खिलाड़ियों में शेन वॉटसन को भी 4 करोड़ में खरीदा गया।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीलामी में कुल मिलाकर 73.5 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है। चेन्नई ने 25 में 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं 17 भारतीय खिलाड़ियों में से आठ खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अम्बाती रायुडु, मुरली विजय, हरभजन सिंह, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, लुंगी एनगीडी, केएम आसिफ, एन जगदीशन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरी, क्षितिज शर्मा और चैतन्य बिश्नोई.

The Final Lion-Up! #whistlepodu #SummerIsComing #PrideOf18 @msdhoni @SPFleming7 @ImRaina @imjadeja @mvj888 @ShaneRWatson33 @DJBravo47 @faf1307 @sambillings @NgidiLungi @RayuduAmbati @harbhajan_singh pic.twitter.com/iDFFk9hObv
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 28, 2018