किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार लगाकर टीम को इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। गेल की लगातार दूसरे मैच में शानदार पारी थी और दोनों ही मैचों में उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। गेल ने हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 11 छक्के की मदद से 104 रन बनाए थे। पंजाब ने अंत में इस मैच को 15 रनों से जीता। इस शानदार शतक लगाने के बाद क्रिस गेल ने न सिर्फ अपनी पारी को अपनी बेटी को समर्पित किया, बल्कि उन्होंने सहवाग को लेकर भी बड़ा बयान दिया। मैच के बाद गेल ने प्रेजेंटेशन सेरामनी में कहा, "मेरा यह शतक मेरी बेटी के लिए उनका बर्थडे गिफ्ट है। उनका कल जन्मदिन है और ऐसा दूसरी बार है जब मैं उनके जन्मदिन के मौके पर भारत में हूं।" इसके अलावा गेल ने कहा कि जब भी वो मैदान में उतरते हैं, तो उनसे हर बार अपने आप को साबित करने की उम्मीद लगाई जाती है। उनके मुताबिक वो किसी को कुछ भी साबित करने के लिए नहीं खेलते हैं। गेल ने सहवाग को लेकर कहा, "वीरेंदर सहवाग ने मुझे चुनकर आईपीएल को बचा लिया।" आपको बता दें कि कुछ समय पहले किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंदर सहवाग ने कहा थ कि अगर क्रिस गेल टीम को दो मैच में भी जीत दिलाते हैं तो उन्होंने अपना नाम कर दिया। इससे पहले जनवरी में हुई आईपीएल की नीलामी के दौरान क्रिस गेल का नाम दो बार आया था और उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने उन्हें 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। क्रिस गेल ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस खेले अपने पहले ही मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए शानदार 63 रन बनाए थे और इस मैच में भी गेल ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार शतक लगाया। किंग्स इलेवन पंजाब के चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं और वो अंकतालिका में वो कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद तीसरे स्थान पर हैं। टीम का अगला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शनिवार 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में शाम 4 बजे से खेला जाएगा।