वीडियो: ताबड़तोड़ शतक के बाद क्रिस गेल ने शानदार तरीके से मनाया जश्न

गुरुवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल के तूफानी शतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हराया। पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस साल अपनी तीसरी जीत हासिल की। सनराइजर्स हैदराबाद की यह चार मैचों में पहली हार थी। इस मैच में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया। आईपीएल नीलामी के पहले दौर में खरीददारों के मोहताज रहे गेल ने इस धमाकेदार पारी से जता दिया कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें न खरीदकर गलत किया। गेल ने इस सीज़न में अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं जिनमें वो 63 और 104* रन की पारी खेल चुके हैं और ऑरेंज कैप की दावेदारी में तीसरे स्थान पर हैं। इस मैच के बाद क्रिस गेल ने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ केक काटकर जीत का जश्न मनाया। पंजाब टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस दौरान गेल के चेहरे पर केक लगाते भी नजर आए। गेल की दो विस्फोटक पारियों से टीम और भी मजबूत नजर आ रही है।

गेल ने इस मैच में 63 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और एक चौका शामिल था। उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने तीन विकेट पर 193 रन बनाए। इसके साथ ही गेल इस आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस पारी में 11 छक्के लगाते हुए उनके नाम आईपीएल में 279 छक्के दर्ज़ हो गए हैं। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन ही बना सकी। मनीष पांडे ने 42 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 57 रन बनाए, जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 41 गेंद में 54 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।हैदराबाद को शुरुआत में ही करारा झटका लगा, जब उसके स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा ।