आईपीएल के मौजूदा सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा नहीं खरीदे जाने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि टीम से मुझे कॉल करके यह बताया गया था कि आपको रिटेन किया जाएगा। इसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई और ना ही कोई कॉल आया। गेल ने आगे कहा कि दोबारा मुझसे कोई बात नहीं करने से मैं समझ गया था कि मुझे शामिल नहीं किया जाएगा। इस सत्र में अब तक 4 मैचों में 252 रन बना चुके इस खब्बू बल्लेबाज ने कहा कि बिग बैश लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद मुझे आरसीबी से कॉल आया था कि आपको रिटेन किया जाएगा लेकिन बाद में कोई कॉल नहीं आने पर मुझे समझ आ गया कि टीम को जरुरत नहीं है। उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए साक्षात्कार में यह बात कही है। आरसीबी के इस पूर्व सदस्य ने कहा कि आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक और छक्के लगाने के बाद मुझे नहीं लगता कि कुछ साबित करने की जरूरत है। रिटेन नहीं किया इसके लिए मैं किसी से झगड़ा तो नहीं कर सकता लेकिन मैं इस टीम की सबसे बड़ी ताकत था। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपने दो सपने भी बताए जिसमें सबसे पहले इस वर्ष किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल की ट्रॉफी जितवाना और अगले वर्ष होने वाले विश्वकप में वेस्टइंडीज की जीत प्रमुख है। गौरतलब है कि इस सीजन के आईपीएल के लिए हुई नीलामी में क्रिस गेल को खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने तीन दौर की बोली में उनको 2 करोड़ रूपये के बेस प्राइस पर खरीदकर सभी को चौंका दिया। गेल ने इस पर खरा उतरते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और एक नाबाद शतक भी अब तक जड़ा है।