शुक्रवार को आईपीएल का 52वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है लेकिन दिल्ली की टीम अंतिम मुकाबलों में जीत दर्ज कर अपना सम्मान बचाने उतरी थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खो कर 163 रन का लक्ष्य चेन्नई के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी रही। हालांकि अंबाती रायडू ने 28 गेंदों में अर्धशतक जड़कर स्कोर को गति प्रदान की। लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो भी आउट हो गए। रायडू के आउट होने के बाद सुरेश रैना का साथ देने महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए। धोनी जैसे ही मैदान पर आए, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जो -शोर से उनका स्वागत किया। दर्शक धोनी के सम्मान में अपनी जगह पर खड़े हो गए। स्टेडियम में चारों ओर ' धोनी - धोनी ' का स्वर गूंजने लगा। लेकिन इस मैच में धोनी पिछले मैचों की तरह तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे। वह 23 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। Witnessed the #Dhoni effect first hand today. This is #DDvCSK in Delhi, and this is how @msdhoni was welcomed by the crowd because clearly, Dhoni over home team hands down. @IPL ? pic.twitter.com/tSbwNzr1Xd — Aditi Mathur Kumar (@adicrazy) May 18, 2018 लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 128 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली ने 34 रन से ये मैच अपने नाम कर इस सीज़न की चौथी जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से 16 गेंदों में 36 रन बनाने और 1 विकेट चटकाने के लिए हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजय शंकर ने भी 36 रनों की अहम पारी खेली थी। अब दोनों टीमों के अंतिम मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच किंग्स इलेवन पंजाब से होगा तो वहीं दिल्ली की अगली भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी।