पुणे में खेले गए आईपीएल 2018 के 30वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स में पहले बल्लेबाजी करते 211/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 198/5 का स्कोर बनाकर नजदीकी मुकाबला गँवा बैठी। शेन वॉटसन को 78 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन शेन वॉटसन (40 गेंद 78, 7 छक्के), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (22 गेंद 51*, 5 छक्के), अम्बाती रायडू (24 गेंद 41) और फाफ डू प्लेसी (33 गेंद 33) की पारियों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया। सुरेश रैना सिर्फ एक रन बना सके। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में नौवें ओवर में तक दिल्ली डेयरडेविल्स को चार झटके लग चुके थे और पृथ्वी शॉ (9), कॉलिन मुनरो (26), श्रेयस अय्यर (13) और ग्लेन मैक्सवेल (6) आउट हो चुके थे। 74/4 के स्कोर से ऋषभ पंत और विजय शंकर ने टीम को 88 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की बदौलत 162 तक पहुंचाया, लेकिन यहाँ पंत के आउट होने से दिल्ली को बड़ा झटका लगा और चेन्नई ने मेहमानों को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। ऋषभ पंत ने 45 गेंदों में 79 (7 चौके और 4 छक्के) और विजय शंकर ने 31 गेंदों में 54* (5 छक्के) की धुआंधार पारी खेली। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से पहला मैच खेल रहे केएम आसिफ ने दो और लुंगी एनगीडी ने एक विकेट लिया। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा को एक सफलता मिली। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अब टॉप चार में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है और अब उन्हें किसी चमत्कार की जरूरत होगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: चेन्नई सुपरकिंग्स: 211/4 (शेन वॉटसन 78, महेंद्र सिंह धोनी 51*) दिल्ली डेयरडेविल्स: 198/5 (ऋषभ पंत 79, विजय शंकर 54*)