इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई में वापसी हुई और घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज़ की। सीजन के पांचवें मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल के धुआंधार 88 रनों की बदौलत 202/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके की यह इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है। सैम बिलिंग्स को उनके धुआंधार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने घर वापसी करते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन पावरप्ले में दो विकेट गिरने के बावजूद केकेआर की शुरुआत धुआंधार रही। पहले 6 ओवर में स्कोर 64/2 था, लेकिन इसके बाद चेन्नई ने शानदार गेंदबाजी से वापसी की और 10 ओवर के बाद 89/5 हो गया। हालाँकि यहाँ बल्लेबाजी करने आये आंद्रे रसेल एक अलग ही रंग में दिखे और चेन्नई के गेंदबाजों की उन्होंने धज्जियां उड़ा दी। 36 गेंद की अपनी पारी में रसेल ने 11 छक्कों की मदद से 88 रनों की लाजवाब नाबाद पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। रसेल ने कप्तान दिनेश कार्तिक (26) के साथ छठे विकेट के लिए 76 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन ने दो और शार्दुल ठाकुर, रविन्द्र जडेजा और हरभजन सिंह ने 1-1 विकेट लिया। ड्वेन ब्रावो काफी महंगे साबित हुए और 3 ओवर में उन्होंने 50 रन दे डाले। लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की शुरुआत भी काफी तेज़ रही और पहले विकेट के लिए शेन वॉटसन (19 गेंद 42) ने अम्बाती रायडू (26 गेंद 39) के साथ सिर्फ 5.5 ओवर में 75 रन जोड़े और पावरप्ले के बाद स्कोर 75/1 था। हालाँकि यहाँ से केकेआर ने वापसी की और 10 ओवर के बाद स्कोर सिर्फ 90/2 ही पहुंच सका। आखिरी 10 ओवर में सुपरकिंग्स को जीतने के लिए 113 रनों की जरूरत थी। 12वें ओवर में सुरेश रैना भी 14 रन बनाकर आउट हो गए और चेन्नई के लिए जीत मुश्किल दिखने लगी थी, लेकिन अगले 11वें से 15वें तक सीएसके ने 55 रन बनाये और आखिरी 30 गेंदों में उन्हें जीत के लिए 58 रन बनाने थे। 17वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी 28 गेंदों में 25 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए और इस समय स्कोर 155/4 हो गया था। सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों में 56 रन की धुआंधार पारी खेली और मैच का नतीजा बदलने की कोशिश की, लेकिन 19वें ओवर में उनके आउट होने से एक बार फिर केकेआर का पलड़ा भारी हो गया। हालाँकि आखिरी ओवर में चेन्नई को जीतने के लिए 17 रनों की जरूरत थी और ड्वेन ब्रावो ने 5 गेंदों में 11 रनों की जबरदस्त पारी खेली और रविन्द्र जडेजा ने छक्का लगाकर चेन्नई को एक गेंद शेष रहते चौंकाने वाली जीत दिला दी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 202/6 (आंद्रे रसेल 88*, रॉबिन उथप्पा 29, शेन वॉटसन 2/39) चेन्नई सुपरकिंग्स: 205/5 (सैम बिलिंग्स 56, टॉम करन 2/39)