बैंगलोर में खेले गये आईपीएल 2018 के 24वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हसिल कर लिया। आरसीबी की यह 6 मैचों में चौथी हार है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की यह 6 मैचों में पांचवीं जीत है। एमएस धोनी को 70 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पांचवें ओवर में विराट कोहली (18) के रूप में उन्हें एक बड़ी सफलता हाथ लगी, लेकिन इसके बाद एबी डीविलियर्स ने 68 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 11वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार करवा दिया था। उन्होंने 30 गेंदें खेलीं और 8 छक्के एवं 2 चौके लगाये। दूसरे विकेट के लिए डीविलियर्स ने क्विंटन डी कॉक (37 गेंद 53) के साथ 103 रनों की साझेदारी निभाई। पारी के अंत में मंदीप सिंह ने 17 गेंद में 32 और वॉशिंगटन सुंदर ने चार गेंदों में 13 रन बनाकर आरसीबी को 200 के पार पहुंचाया। आखिरी 5 ओवर में 63 रन बने। सीएसके की तरफ से ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत खराब रही और सातवें ओवर तक 59 के स्कोर पर तीन विकेट गिर चुके थे। शेन वॉटसन 7, सुरेश रैना 11 और सैम बिलिंग्स 9 रन बनाकर आउट हुए। नौवें ओवर में रविन्द्र जडेजा भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम काफी मुश्किल में थी। 10 ओवर के बाद स्कोर 83/4 था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 123 रनों की जरूरत थी। हालाँकि इसके बाद एमएस धोनी ने अम्बाती रायडू के साथ मिलकर 15 ओवर में स्कोर 135/4 तक पहुंचा दिया था और 30 गेंदों में 71 रनों की जरूरत थी। इस बीच रायडू ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक भी बनाया। 18वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने भी 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उसी ओवर में अम्बाती रायडू 53 गेंद में 82 रनों की शानदार पारी खेलकर रन आउट हो गए। आखिरी दो ओवरों में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 30 रनों की आवश्यकता थी। महेंद्र सिंह धोनी ने 34 गेंदों में 7 छक्के की मदद से 70* रन बनाये और सीएसके ने दो गेंद शेष रहते मैच में जीत हासिल कर ली। इस मैच में कुल मिलाकर 33 छक्के लगे और आईपीएल के एक मैच में यह सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है। युजवेंद्र चहल ने सिर्फ 26 रन देकर दो और उमेश यादव ने 23 रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन आरसीबी बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 205/8 (एबी डीविलियर्स 68, क्विंटन डी कॉक 53, ड्वेन ब्रावो 2/33) चेन्नई सुपरकिंग्स: 207/5 (अम्बाती रायडू 82, महेंद्र सिंह धोनी 70*, युजवेंद्र चहल 2/26)