IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा

पुणे में खेले गए आईपीएल 2018 के 35वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 विकेट खोकर 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जडेजा ने सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आरसीबी की नौ मैचों में यह छठी हार है और उनका टॉप चार में पहुंचना अब बेहद मुश्किल है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन इस सीजन का पहला मैच खेल रहे पार्थिव पटेल ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। हालाँकि ब्रेंडन मैकलम सिर्फ 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए थे। आरसीबी को बड़े झटके तब लगे, जब सातवें ओवर में कप्तान विराट कोहली 8 और आठवें ओवर में दो मैचों के बाद वापसी कर रहे एबी डीविलियर्स सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। पार्थिव पटेल ने 41 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। 13वें ओवर में पार्थिव भी चलते बने और 15.1 ओवर में स्कोर 89/8 हो गया था। यहाँ से टिम साउदी (26 गेंद 36*) ने मोहम्मद सिराज (3) के साथ 38 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम को 120 के पार पहुंचाया। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 18 रन देकर 3, हरभजन सिंह ने 22 रन देकर 2 और पहला मैच खेल रहे डेविड विली एवं लुंगी एनगीडी ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेन वॉटसन (11) का विकेट गंवाकर पावरप्ले के 6 ओवर तक 42/1 का स्कोर बना लिया था। नौवें ओवर में सुरेश रैना 25 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अम्बाती रायडू एक छोर पर टिके थे। 10 ओवर में सीएसके का स्कोर 71/2 था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए सिर्फ 57 रनों की जरूरत थी। 12वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने पहली ही गेंद पर अम्बाती रायडू (25 गेंद 32) को आउट करके सीएसके को तीसरा झटका दिया। 13वें ओवर में पहला मैच खेल रहे ध्रुव शौरी (8) भी आउट हो गए और चेन्नई का स्कोर 80/4 था। 16वें ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने 100 रन पूरे किये और उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (23 गेंद 31*) ने ड्वेन ब्रावो (17 गेंद 13*) के साथ मिलकर टीम को 12 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अविजित 48 रन जोड़े। चहल के 18वें ओवर में धोनी ने लगातार तीन छक्के भी लगाये। आरसीबी की तरफ से उमेश यादव ने दो और मुरुगन अश्विन एवं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 127/9 (पार्थिव पटेल 54, रविन्द्र जडेजा 3/18) चेन्नई सुपरकिंग्स: 128/4 (अम्बाती रायडू 32, उमेश यादव 2/15)