हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2018 के 20वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में केन विलियमसन की 84 रनों की जबरदस्त पारी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद 178/6 का स्कोर ही बना सकी। अम्बाती रायडू को 79 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चेन्नई सुपरकिंग्स की यह पांच मैचों में चौथी जीत है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पांच मैचों में यह लगातार दूसरी हार है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी धीमी रही। पावरप्ले में सिर्फ 27 रन बने थे और दो विकेट गिर चुके थे। पिछले मैच में शतक लगाने वाले शेन वॉटसन सिर्फ 9 और इमरान ताहिर की जगह टीम में शामिल किये गये फाफ डू प्लेसी 11 रन बनाकर आउट हो गए। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 54/2 था, लेकिन अगले 10 ओवरों में अम्बाती रायडू की धुआंधार पारी की बदौलत 20 ओवर में स्कोर 180 के पार पहुंच गया। रायडू ने 37 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रन बनाये और सुरेश रैना के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 112 रन जोड़े। रैना ने भी 43 गेंद में 54 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और साथ ही आईपीएल में एक बार फिर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रैना (4658) ने विराट कोहली (4649) को पीछे छोड़ा। चौथे विकेट के लिए रैना ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 38 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई, जिसमें धोनी ने 12 गेंदों में 25 रनों की तेज़ पारी खेली। आखिरी 10 ओवर में सीएसके ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 128 रन बना दिए। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में घरेलू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किये गये रिकी भुई खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में मनीष पांडे भी खाता खोले बिना चलते बने और ये एसआरएच के लिए बहुत बड़ा झटका था। दीपक चाहर बहुत ही शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और अपने तीसरे ओवर में उन्होंने दीपक हूडा (1) को भी चलता किया और सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर उस समय 22/3 हो गया था। पावरप्ले के अंत में स्कोर 40/3 था। कप्तान केन विलियमसन और शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में स्कोर 71/3 तक पहुंचा दिया था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 112 रनों की जरूरत थी। हालाँकि 11वें ओवर में शाकिब अल हसन 24 रन बनाकर आउट हो गए और उन्होंने विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 13वें ओवर में केन विलियमसन ने इस आईपीएल का अपना लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और एक छोर पर टिके थे। 15वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के 100 रन पूरे हुए और आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 66 रनों की जरूरत थी। 18वें ओवर में केन विलियमसन 84 रन बनाकर आउट हुए और अंतिम 12 गेंदों में एसआरएच को जीत के लिए 33 रनों की आवश्यकता थी। युसूफ पठान ने 27 गेंदों में 45 रन की तेज़ पारी खेली, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। राशिद खान ने 4 गेंदों में 17 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: चेन्नई सुपरकिंग्स: 182/3 (अम्बाती रायडू 79, सुरेश रैना 54*) सनराइजर्स हैदराबाद: 178/6 (केन विलियमसन 84, दीपक चाहर 3/15)