इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 30वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमें आमने सामने होंगी। चेन्नई की टीम जहां इस मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त झेलकर आ रही है, तो दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को मात दी थी। यह मुकाबला पुणे में आज शाम 8 बजे से खेला जाएगा।
चेन्नई की टीम अपने नए घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहेगी। अबतक इस सीजन में पुणे में खेले दो मुकाबलों में से चेन्नई की टीम को एक में जीत, तो एक में हार मिली है। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी इस ओर इशारा किया था। हालांकि इस बात से हर कोई वाकिफ है कि सीएसके ने अपनी टीम चेन्नई के हालातों के हिसाब से बनाई थी और अब उन्हें थोड़ी मुश्किल जरूर हो रही है। फिर भी धोनी जैसे अनुभवी कप्तान को इन हालातों से निकलना आता है और उन्होंने अपने करियर में ऐसा बहुत बार किया है।
बात दिल्ली डेयरडेविल्स की करें, तो पिछले मैच में टीम ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता को पटखनी दी थी और टीम उसी लय को इस मैच में भी जारी रखने के इरादे से उतरेगी। खासकर जिस तरह से पुणे की विकेट ने पिछले मैच में बर्ताव किया था, उसे देखते हुए यह पिच दिल्ली के तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद दे सकता है।
इस मैच में चेन्नई की टीम को अपनी अंतिम ग्यारह में बदलाव करने पड़ेंगे। पिछले मैच में चोटिल हुए दीपर चाहर की जगह कर्ण शर्मा को दी जा सकती है। इसके अलावा इमरान ताहिर को भी बाहर बैठना पड़ सकता है, उनकी जगह मार्क वुड या फिर डेविड विले को जगह मिल सकती है। हालांकि देखना होगा कि चेन्नई की टीम कबतक खराब फॉर्म में चल रहे रविंद्र जडेजा के ऊपर विश्वास दिखाती है, क्योंकि अबतक उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको निराश ही किया है। वैसे भी धोनी उनका इस्तेमाल गेंद के साथ कम ही कर रहे हैं और बल्ले के साथ उनका योगदान न के बराबर ही रहा है।
दिल्ली की टीम इस मैच में शायद ही अपनी टीम में कोई बदलाव करे। इसका मतलब यह भी होगा कि एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।
दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबतक 16 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 11 में जीत चेन्नई की टीम कोे मिली है, तो 5 बार दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की है। हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस मैच में चेन्नई की टीम ही फेवरेट के तौर पर उतेरगी।