आईपीएल के 11वें सीजन के 17वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। चेन्नई अपने नए घरेलू मैदान पुणे में यह पहला मैच खेलेगी और टीम का लक्ष्य एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटने का होगा। राजस्थान और चेन्नई दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही है। दोनों ही टीमों के ऊपर जीतने का अतिरिक्त दबाव भी होगा। चेन्नई को जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया था, राजस्थान को अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने पटखनी दी थी। चेन्नई टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी दिक्कत उनके खिलाड़ियों की चोट रही है। केदार जाधव जो पहले ही चोट के कारण बाहर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, इसके अलावा सुरेश रैना को चोट के कारण पिछले मैच में आराम करना पड़ा था। साथ ही में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान कमर में दर्द के परेशान देखा गया था और उन्होंने टीम के साथ अभ्यास भी नहीं किया था। हालांकि जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में यह दोनों ही खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। चेन्नई की टीम उम्मीद कर रही होगी कि यह दोनों टीम का हिस्सा बने रहे, क्योंकि इससे टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत रहती है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। राजस्थान ने अपनी टीम में ज्यादा फेरबदल नहीं किए हैं, लेकिन अब टीम मैनेजमेंट को कोई कदम उठाना होगा। इसके अलावा टीम को उम्मीद होगी जयदेव उनादकट भी फॉर्म में वापसी करने में कामयाब होंगे। इन दोनों के बीच मैच पुणें में होना है, धोनी इस विकेट से अच्छे से वाकिफ हैं, क्योंकि पिछले दो साल से वो पुणे सुपरजाइंट्स के साथ जुड़े हुए थे और उन्हें अच्छा सा अंदाजा है कि इस विकेट पर किस तरह से खेलना है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के जयदेव उनादकट ने भी पिछले साल इसी विकेट पर अच्छा करते हुए सबको काफी प्रभावित किया था। वो एक बार फिर इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक एक दूसरे के मैच 18 मैच हुए हैं, जिसमें से 11 में चेन्नई को जीत मिली है, तो 7 में राजस्थान को कामयाबी मिली है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की संभावित एकादश: चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी(कप्तान एंव विकेटकीपर) , रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपर चाहर, इमरान ताहिर राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और बेन लॉफलिन