इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 26वें मैच में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए अबतक यह टूर्नामेंट शानदार नहीं रहा है। कोलकाता की टीम जहां 6 मैचों में 3 जीत और 3 तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है, तो दिल्ली की टीम इतने ही मुकाबलों में मात्र एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे हैं । हालांकि दिल्ली की टीम को हाल में ही बडा झटका तब लगा, जब टीम के नियमित कप्तान गौतम गंभीर ने बीच टूर्नामेंट में कप्तानी को छोड़ दी। अब उनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के ऊपर टीम को जीत दिलाने का जिम्मा होगा। निश्चित ही दिल्ली को जिस तरह पंजाब के खिलाफ हार मिली थी, उसके बाद टीम के ऊपर अतिरिक्त दबाव तो होगा ही, लेकिन अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए दिल्ली वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दूसरी तरफ कोलकाता के लिए अभी भी उनकी गेंदबाजी बड़ी समस्या बनी हुई है। दिनेश कार्तिक उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम के गेंदबाज आखिरकार लय में आए और टीम की जीत में अपना योगदान दें। इसके अलावा इस मैच में कोलकाता को भी बड़ा झटका लग सकता है और टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोट के कारण शायद इस मैच में बाहर बैठ सकते हैं। दिल्ली की टीम भी अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं। पिछले मैच में ही क्रिस मॉरिस और जेसन रॉय को चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि दिल्ली की टीम उम्मीद करेगी कि वो इस मैच में टीम में वापसी करेंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल में 21 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 13 में कोलकाता को जीत मिली है, तो दिल्ली ने 7 मैच में बाजी मारी है। इन दोनों टीमों का एक मैच रद्द हो गया था।
दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित एकादश:
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, लियम प्लंकेट, आवेश खान कोलकाता नाइटराइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, मिचेल जॉनसन, टॉम करन, पियूष चावला, कुलदीप यादव, शिवम मावी