इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 22वें मैच में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना अपने घरेलू मैदान में शानदार फॉर्म में चल रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होगा। पंजाब की टीम जहां इस मैच में लगातार तीन जीत दर्ज करके आ रही है, तो दिल्ली की टीम अपने पिछले दोनों मैच हारकर इस मैच में आ रही है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का प्रदर्शन अबतक टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने अपने 5 मैच में से 4 में जीत दर्ज की है, तो एक ही में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम को अबतक खेले 5 मैच में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है, तो उन्हें एकमात्र जीत गत विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है। दिल्ली की टीम के लिए एक अच्छी बात यह है कि वो इस टूर्नामेंट का पहला मैच अपने घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला में खेलने वाली है। दिल्ली की टीम ने अबतक अपने सारे मैच बाहर ही खेले हैं और वो जीत की राह पर लौटने के लिए अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहेंगे। पंजाब के लिए उनकी सबसे बड़ी ताकत केएल राहुल और क्रिस गेल की फॉर्म रही है, दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को शानदार शुरूआत दिलाई है, जिसकी बदौलत टीम अच्छा करने में कामयाब रही है। इसके अलावा टीम के स्पिन गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए हैं। हालांकि टीम के लिए सबसे बड़ी दिक्कत स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की फॉर्म रही है और वो टूर्नामेंट में अबतक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। भले ही पछले दो मैचों में उन्हें बल्लेबाज का मौका नहीं मिला है, लेकिन फील्डिंग और गेंदबाजी के साथ भी वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। युवराज सिंह दिल्ली की विकेट से अच्छे तरीके से वाकिफ हैं और अगर वो आज पंजाब के लिए रन बनाते हैं, तो आने वाले मैचों में इस टीम को रोक पाना और भी मुश्किल हो जाएगा। बात दिल्ली की करें, तो अच्छी टीम होने के बाद भी वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं, जिसके कारण सारा दबाव टीम के मिडिल ऑर्डर पर आ रहा है। टीम के लिए सबसे अच्छी खबर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की फॉर्म है, जिन्होंने अबतक अच्छा काम किया है। इसके अलावा दिल्ली की टीम गेंद के साथ भी वो छाप नहीें छोेड पा रहे हैं। इस साल रिटेन किए गए क्रिस मॉरिस का प्रदर्शन काफी फीका रहा है। टीम को उनके फॉर्म में आने की उम्मीद होगी, साथ ही में इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स उम्मीद करेंगे कि पिछले मैच में बाहर बैठने वाले मोहम्मद शमी भी इस मैच में टीम में वापसी करे। फिरोज शाह कोटला की विकेट बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है और इस मैच में भी उम्मीद की जा सकती है कि दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच अबतक 21 मैच हुए हैं, जिसमें से 12 में पंजाब की टीम, तो 9 में दिल्ली को जीत मिली है। इसके अलावा 8 अप्रैल को इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच में भी जीत किंग्स इलेवन पंजाब की हुई थी। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ही फेवरेट के तौर पर उतरेगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित एकादश:
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट किंग्स इलेवन पंजाब: के एल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, आरोन फिंच, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुजीब उर रहमान, एंड्रू टाई, बरिंदर सरन, अंकित राजपूत