दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज इंडियन प्रीमियर लीग का 45वां मैच खेला जाएगा। रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में ये मैच होगा। आरसीबी की टीम जहां अंक तालिका में 6 पॉइंट के साथ 7वें पायदान पर है तो दिल्ली की टीम सबसे नीचे 8वें पायदान पर है। दिल्ली की टीम लगभग टूर्नामेंट के बाहर हो गई है। बात अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करें तो कप्तान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अभी तक ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं दिखे हैं। एबी डीविलियर्स ने जरुर कुछ अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी लेकिन उसके बाद से वो सस्ते में ही आउट हुए हैं। पिछले मैच में आरसीबी के बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें करारी शिकस्त मिली थी। हालांकि टीम के गेंजबाजी में पिछले कुछ मैचों से सुधार देखने को मिला है, लेकिन टीम के बल्लेबाज अब कप्तान को निऱाश कर रहे हैं। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की अगर बात करें तो वो एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। जिस मैच में टीम के बल्लेबाज चलते हैं, गेंदबाज खराब प्रदर्शऩ करते हैं। ऋषभ पंत ने पिछले मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था, लेकिन वो टीम को हार से नहीं बचा पाए। टीम को एक बार फिर श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों ही बल्लेबाज पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। आंकड़ों में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से आरसीबी ने 13 और दिल्ली ने महज 6 मुकाबले जीते हैं। 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। वहीं फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए 7 मैचों में आरसीबी ने 5 और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2 मैच जीते हैं। दोनों टीमों की संभावित एकादश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मनदीप सिंह,, कॉलिन डी ग्रांडहोम, वॉशिंगटन सुंदर, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। दिल्ली डेयरडेविल्स जेसन रॉय, पृथवी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, अमित मिश्रा, हर्शल पटेल, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट और लियाम प्लंकेट।