दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन इस साल भी कुछ खास नहीं रहा है और टीम 8 में से सिर्फ 2 मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। दिल्ली की टीम को अगल प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उन्हें अपनी सभी मैचों को जीतना होगा। हालांकि टीम के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के लिए यह काम बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घऱेलू मैदान फिरोज शाह कोटला में रात 8 बजे से होगा। दिल्ली की टीम ने सिर्फ इस मैच को जीतकर अपने आप को टूर्नामेंट में जीवित रखना चाहेगी, बल्कि वो सीजन में राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली पिछली हार का बदला भी लेना चाहेंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली को जहां चेन्नई ने 13 रनों से हराया था, तो राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद ने शिकस्त दी थी। दोनों ही टीमों को इस जीत की काफी जरूरत है। राजस्थान की टीम इस समय 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ छठे स्थान पर है। निश्चित ही वो अंकतालिका में ऊपर आने की कोशिश करेंगे। दिल्ली की टीम को उम्मीद होगी कि उनके नए कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब होंगे, तो राजस्थान की टीम की सबसे बड़ी कमी उनके विदेशी बल्लेबाजों की फॉर्म रही है। बेन स्टोक्स और जोस बटलर दोनों ही अबतक प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए हैं। राजस्थान की टीम उम्मीद कर रही होगी कि यह दोनों खिलाड़ी फॉर्म में वापसी करते हुए अपनी छाप छो़ड़ सके। दूसरी तरफ दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी हद तक अच्छा रहा है, लेकिन टीम को ग्लेन मैक्सवेल से काफी उम्मीद है और अबतक वो नाकाम ही रहे हैं। इसके अलावा इस मैच में भी गौतम गंभीर को जगह मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है। दोनों ही टीमों में ज्यादा अंतर नजर नहीं आता, लेकिन राजस्थान की टीम फिर भी इस मैच को जीतने की फेवरेट है। हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स अपने घरेलू मैदान का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स की संभावित एकादश: दिल्ली डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), महीपाल लोमरोर, कृष्णप्पा गौतम, ईश सोढ़ी जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी और जोफरा आर्चर