IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रनों से हराया

दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2018 के 26वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 55 रनों से हरा दिया। दिली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच श्रेयस अय्यर (40 गेंद 93*) की कप्तानी पारी की बदौलत 219/4 स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स सिर्फ 164/9 का स्कोर ही बना सकी। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी की बदौलत ये फैसला सही नहीं रहा। अय्यर ने अपनी पारी में 10 छक्के और तीन चौके लगाये। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 62 और कॉलिन मुनरो ने तेज़ 33 रनों का योगदान दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 27 रनों की तेज़ पारी खेली। पियूष चावला, शिवम मावी और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और 10वें ओवर तक पांच विकेट गिर चुके थे। आंद्रे रसेल ने 44 और शुबमन गिल ने 37 रनों का योगदान दिया, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 164 तक ही पहुंच सका। ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन मैक्सवेल, आवेश खान और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए। दिल्ली डेयरडेविल्स को इस जीत की बहुत ज्यादा जरूरत थी और नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेलकर घरेलू फैन्स को निराश नहीं किया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 219/4 (श्रेयस अय्यर 93*, पृथ्वी शॉ 62) कोलकाता नाइटराइडर्स: 164/9 (आंद्रे रसेल 44, ग्लेन मैक्सवेल 2/22)