मुंबई में खेले गए आईपीएल 2018 के नौवें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज़ की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने आखिरी गेंद पर तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस की यह तीन मैचों में आखिरी गेंद पर लगातार तीसरी हार है। जेसन रॉय को 91 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव (32 गेंद 53) और एविन लेविस (28 गेंद 48) ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और नौवें ओवर में ही 100 रन बन गये थे, लेकिन मुंबई ने इस जबरदस्त शुरुआत का फायदा नहीं उठाया और एक समय जो स्कोर 220 के करीब जाता दिख रहा था, वो 194/7 पर ही रह गया। इशान किशन ने 23 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन शुरूआती तीन बल्लेबाजों के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। कप्तान रोहित शर्मा 18, क्रुणाल पांड्या 11, किरोन पोलार्ड 0 और हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रन बना सके। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से राहुल तेवाटिया, ट्रेंट बोल्ट और डेनियल क्रिश्चन ने दो-दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से पहली बार खेलने उतरे जेसन रॉय ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए गौतम गंभीर के साथ 50 रन जोड़ने के बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत (25 गेंद 47) के साथ ताबड़तोड़ 69 रन जोड़े, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने लगातार दो ओवरों में ऋषभ और ग्लेन मैक्सवेल (13) को आउट करके मैच में मुंबई की वापसी करवा दी। 10वें ओवर में दिल्ली के 100 रन पूरे हो गये थे, लेकिन दो झटकों के बाद 15 ओवर में यह 148/3 स्कोर था और आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए 47 रन की जरूरत थी। जेसन रॉय ने 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 53 गेंदों में नाबाद 91 रनों की पारी खेली और श्रेयस अय्यर (27*) के साथ मिलकर टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी। मुंबई की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 194/7 (सूर्यकुमार यादव 53, डेनियल क्रिश्चन 2/35) दिल्ली डेयरडेविल्स: 195/3 (जेसन रॉय 91*, क्रुणाल पांड्या 2/21)