दिल्ली में खेले गए बारिश से प्रभावित आईपीएल 2018 के 32वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने डकवर्थ-लुईस की मदद से राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराकर टॉप चार में जाने की उम्मीद को अभी भी बरक़रार रखा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 196/6 का स्कोर बनाया और जवाब में 12 ओवर में 151 के लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम 146/5 का स्कोर ही बना सकी। दिल्ली डेयरडेविल्स की यह नौ मैचों में तीसरी जीत है, वहीं राजस्थान रॉयल्स को आठवें मैच में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत (29 गेंद 69) को धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि 2013 के बाद पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और बारिश के कारण मैच को 18 ओवर का कर दिया गया था, हालाँकि पारी के अंत में एक बार फिर बारिश आने के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 17.1 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी, लेकिन उस समय उनका स्कोर 196/6 था। पहले ही ओवर में कॉलिन मुनरो (0) के आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ (25 गेंद 47) ने कप्तान श्रेयस अय्यर (35 गेंद 50) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े, लेकिन स्कोर को असली तेज़ी दी ऋषभ पंत ने, जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 69 रनों की धुआंधार पारी खेली और दिल्ली को विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर किया। जयदेव उनादकट महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 46 रन देकर तीन विकेट लिए और राजस्थान को मैच में हल्की वापसी का मौका दिया। धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिया। विजय शंकर ने सिर्फ 6 गेंदों में 17 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बारिश रुकने के बाद राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 12 ओवर में 151 रन बनाने का मुश्किल लक्ष्य मिला। जोस बटलर ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले के चार ओवर के बाद स्कोर 58/0 था। बटलर ने सिर्फ 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम की जीत की उम्मीद को बनाये रखा। 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 79/0 था और आखिरी 6 ओवर में जीत के लिए 72 रनों की जरूरत थी। सातवें ओवर में जोस बटलर 26 गेंदों में 67 रनों (7 छक्के) की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए और दिल्ली डेयरडेविल्स को पहली सफलता मिली। नौवें ओवर में संजू सैमसन 3 और बेन स्टोक्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए और राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 100/3 हो गया था। 10वें ओवर में डार्सी शॉर्ट (25 गेंद 44) ने ग्लेन मैक्सवेल की लगातार तीन गेंदों पर छक्का लगाया, लेकिन चौथी गेंद पर आउट हो गए। आखिरी दो ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी। कृष्णप्पा गौतम ने 6 गेंदों में 18 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने दो और अमित मिश्रा एवं ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 196/6 (ऋषभ पंत 69, श्रेयस अय्यर 50, जयदेव उनादकट 3/46) राजस्थान रॉयल्स: 146/5 (जोस बटलर 67, डार्सी शॉर्ट 44, ट्रेंट बोल्ट 2/26)