IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की पूरी जानकारी

Enter caption

आईपीएल 2018 के लिए हुई नीलामी में किंग्स XI पंजाब ने कुल मिलाकर 22 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके अलावा उन्होंने क्रिस मॉरिस, ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर को रिटेन किया था। नीलामी में दिल्ली के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्हें 9 करोड़ में खरीदा गया। साथ ही दिल्ली ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए कगिसो रबाडा (4 करोड़) और मोहम्मद शमी (3 करोड़) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। भारतीय खिलाड़ियों में अमित मिश्र सबसे महंगे रहे और उन्हें 4 करोड़ में खरीदा गया। गौतम गंभीर को भी 2.8 करोड़ में खरीदा गया और उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया गया है।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने नीलामी में कुल मिलाकर 78.40 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है। डेयरडेविल्स ने 25 में 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं 17 भारतीय खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स की पूरी टीम इस प्रकार है:

गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत मान, मनजोत कालरा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, शाहबाज़ नदीम, आवेश खान, संदीप लामिचाने, हर्षल पटेल, सायन घोष, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राहुल तेवाटिया, डेनियल क्रिश्चन.

And @DelhiDaredevils are done with their #IPLAuction with their last two guys of @namanojha35 #SayanGhosh from @CabCricket #DilDilli @GautamGambhir @MdShami11 @vijayshankar260 @RishabPant777 @KagisoRabada25 @Tipo_Morris @Gmaxi_32 @trent_boult @MishiAmit @IamSandeep25 @manuz05 pic.twitter.com/FCC8sH3NX4
— Hemant Dua (@inspiranti) January 28, 2018