दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के 11वें सीजन के लिए चोटिल कगिसो रबाडा की जगह इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया है। आईपीएल की नीलामी में प्लंकेट को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब उन्हें रबाडा की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनके अनुभव को देखते हुए शामिल किया है। गौरतलब है कि लियाम प्लंकेट के लिए यह आईपीएल का पहला सीजन होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की 3-1 की टेस्ट सीरीज जीत में मैन ऑफ़ द सीरीज रहे कगिसो रबाडा कमर की तकलीफ के कारण लगभग तीन महीनों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गये हैं और जुलाई-अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका दौरे में उनके टीम में लौटने की संभावना है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने राईट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए रबाडा को रिटेन किया था, लेकिन उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। हालाँकि 33 वर्षीय लियम प्लंकेट का इंग्लैंड का अनुभव अब दिल्ली डेयरडेविल्स के काफी काम आ सकता है। प्लंकेट इंग्लैंड की टीम सीमित ओवरों की टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं और टी20 के भी बढ़िया गेंदबाज हैं। अगले महीने पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, लेकिन उसमें प्लंकेट का टीम में शामिल होना मुश्किल है और इसी वजह से वो पूरे टूर्नामेंट दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ रह सकते हैं। हालाँकि प्लंकेट की काउंटी टीम यॉर्कशायर को इस बात से एतराज़ हो सकता है की प्लंकेट उनके लिए शुरूआती दिनों में उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन टी20 में गेंदबाजी करना और चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मुकाबले में गेंदबाजी करना अलग होता है। वैसे भी आईपीएल के बाद प्लंकेट न सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए काउंटी लौट जाएँगे, बल्कि इंग्लैंड की टीम भी उन्हें सीमित ओवरों के लिए निश्चित तौर पर टीम में शामिल करेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मैच 8 अप्रैल को मोहाली में किंग्स XI पंजाब के खिलाफ खेलेगी।