IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज होने वाले मैच का प्रीव्यू और संभावित एकादश

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। शाम 4 बजे से मोहाली में दोनों टीमों के बीच ये मैच होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम जहां गौतम गंभीर की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में मुकाबले के लिए उतरेगी। दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। दिल्ली की टीम में श्रेयस अय्यर, कोलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत और गौतम गंभीर जैसे बड़े नाम हैं। तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में क्रिस गेल, केएल राहुल और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। वहीं गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो कगिसो रबाडा के बाहर होने से दिल्ली की टीम को एक बड़ा झटका जरुर लगा है लेकिन उसके बावजूद टीम में अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की अगर बात की जाए तो गेंदबाजी में खुद कप्तान अश्विन, एंड्र टाई, मोहित शर्मा और अक्षर पटेल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। दोनों टीमों में अच्छे ऑलराउंडर भी हैं। क्रिस मॉरिस जहां दिल्ली की टीम की तरफ से गेंद और बल्ले से जलवा दिखाने को तैयार हैं तो मार्कस स्टोइनिस के रुप में किंग्स इलेवन पंजाब के पास भी एक बढ़िया ऑलराउंडर है। मोहाली के पिच की अगर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इसीलिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 180 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा करना सही रहेगा। 180 से कम का स्कोर यहां पर सुरक्षित नहीं रहेगा। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मैच हुए हैं जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 मैच जीते हैं। वहीं मोहील में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 5 में से 4 मैच जीते हैं। संभावित एकादश: किंग्स इलेवन पंजाब क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, केएल राहुल, करुण नायर, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, एंड्र टाई दिल्ली डेयरडेविल्स गौतम गंभीर (कप्तान), कोलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी