IPL 2018: कोलकाता के खिलाफ मुकाबले से पहले धोनी, ब्रावो और वॉटसन को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बयान

आईपीएल के 33वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऑलराउंडर शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो को लेकर बड़ा बयान दिया है। फ्लेमिंग ने कहा कि उम्र इन खिलाड़ियों के लिए मायने नहीं रखती है और ये सभी मैच विजेता खिलाड़ी हैं। फ्लेमिंग ने कहा कि उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे अभी भी लगता है कि ये दिग्गज खिलाड़ी काफी कुछ कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों का शांत स्वभाव काफी फर्क डालता है। फ्लेमिंग ने कहा कि हमारे पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी भी हैं लेकिन दबाव में अनुभव का महत्व बढ़ जाता है। आपको बहुत कम मैच ही मिलेंगे जिसमें दबाव ना हो, इसलिए अनुभवी खिलाड़ियों की महत्वा बढ़ जाती है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनरों को लेकर फ्लेमिंग ने कहा कि स्पिनर केकेआर के मुख्य हथियार हैं। इसलिए हमें उसका कोई हल निकालना होगा। हमें कुछ रिस्क भी लेने होंगे, ताकि स्पिनरों का अच्छे से सामना कर सकें। वहीं रॉबिन उथप्पा को लेकर फ्लेमिंग ने कहा कि वो एक खतरनाक खिलाड़ी हैं और हम उसे जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा। सीएसके की टीम 8 मैचो में 6 जीत के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर है, जबकि केकेआर की टीम 8 मैच में 4 जीत और 4 हार के साथ चौथे पायदान पर है। चेन्नई जहां अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं केकेआर की टीम भी अपने घरेलू मैदान पर एक और जीत दर्ज कर प्ले ऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में चेन्नई ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।