कल रात दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता की टीम की हार का बड़ा दिल्ली की पारी का आखिरी ओवर, जिसे कोलकाता के शिवम मावी ने डाला और उसमें उन्होंने 29 रन दिए थे। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मावी के आखिरी ओवर में 4 छ्क्के और एक चौका लगाया। मावी ने इसके अलावा एक वाइड गेंद भी डाली थी। इसी ओवर के दम पर दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 2019 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछे करने उतरी कोलकाता की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और अंत में वो 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना पाए और इस मैच को 55 रनों से गंवा दिया। इस हार के बाद मीडिया के बातचीत करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, "हमने तीनों ही विभागों में खराब प्रदर्शन किया। हम अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं और हमने दिल्ली को टक्कर ही नहीं दी। हमने मावी को आखिरी ओवर देकर कोई भी गलती नहीं की। हमें उनके अंदर विश्वास दिखाना चाहिए, अगर हम उन्हें बचाएंगे तो आने वाले मैचों में वो सीखेंगे कैसे। एक युवा गेंदबाज होने के नाते ऐसे हालातों से वो काफी कुछ सीख सकते हैं, जो उन्हें आने वाले वक्त में मदद देगा।"“ कोलकाता की चेज को लेकर पूछे गए सवाल पर कार्तिक ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि मैदान में ओस होगी, लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं था और इस वजह से हमारे लिए लक्ष्य का पीछा करना थोेड़ा मुश्किल हो गया। इसके अलावा कार्तिक ने दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की। कोलकाता की टीम ने खेले 7 मैचों में से 3 में ही जीत दर्ज की है और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। उनका अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 29 अप्रैल को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।