कोलकाता नाइटराइडर्स ने कल ईडन गार्डन्स में खेले गए अहम मैच में युवा बल्लेबाज शुबमन गिल के आईपीएल करियर के पहले अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया। 178 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने एक समय 40 रन पर दो बड़े विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुबमन गिल। उन्होंने 36 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, उनकी शानदार इनिंग्स के दम पर केकेआर ने चेन्नई को 14 गेंद शेष रहते हराया। इस शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी युवा बल्लेबाज गिल की जमकर तारीफ की। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरामनी में कार्तिक ने कहा, क्रेडिट बहुत हद तक फ्रैंचाइजी को जाना चाहिए, जिन्होंने नीलामी के दौरान कई अंडर 19 खिलाड़ियों को खरीदा। वो सभी काफी टैलेंटिड है। शुबमन एक स्पेशल टैलेंट हैं। हालांकि मैं शुबमन गिल की पारी की ज्यादा तारीफ न करते हुए उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहता। मैं उन्हें आने वाले सालों में भारतीय टीम के लिए अच्छे खेलते हुए देख रहा हूं।" कोलकाता की इस जीत में टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी अहम योगदान दिया। उन्होंने 18 गेंदों में 45 रनों की विस्फोटक पारी तो खेली ही, साथ ही में उन्होंने अपनी कप्तानी से भी सबको चौंका दिया। दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी के दौरान कार्तिक ने अंतिम तीन ओवर कुलदीप यादव, सुनील नारेन और पियूष चावला से कराए, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई। अपने इस मूव को लेकर कार्तिक ने कहा, "मैं समझ गया था कि इस विकेट पर ज्यादा से ज्यादा स्पिन करानी चाहिए। हमारे गेंदबाज इस विकेट पर गेंद डालना चाहते थे। नारेन के होने से टीम को काफी फायदा मिलता है। वो ऊपर से तेज रन बनाते हैं, तो गेंद के साथ वो अहम ओवर भी डालते हैं।" सुनील नारेन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए मैच में गेंद के साथ 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर दोे विकेट लिए और बल्ले के साथ तेजतरार 32 रन भी बनाए। उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोलकाता नाइटराइडर्स का अगला मैच 6 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 4 बजे होगा।