कोलकाता नाइटराइडर्स को कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में 13 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद कोलकाता की टीम ने मुंबई को 20 ओवर के बाद 181 रनों पर रोका। हालांकि कोलकाता की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी और क्रिस लिन के साथ बल्लेबाजी करने सुनील नारेन की जगह शुबमन गिल आए, तो सबको काफी हैरानी हुई। कोलकाता की शुरूआत इस मैच में अच्छी नहीं रही थी और टीम ने चौथे ओवर तक 28 रन पर दोनों ही सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। मैच के बाद जब इस फैसले के बारे में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "सुनील अच्छा फील नहीं कर रहे थे। वो 18वें ओवर में मैदान से भी चले गए थे।" कोलकाता की टीम के लिए वैसे तो लिन और नारेन ही पारी की शुरूआत करते हैं और वो टीम के तेजतरार शुरूआत भी दिलाते हैं। इससे टीम की बल्लेबाजी भी लंबी हो जाती है। हालांकि कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में नारेन के ऊपर न आने से टीम की बल्लेबाजी पर असर देखने को मिला और एक समय अच्छी स्थिति में होने के बाद भी कोलकाता लक्ष्य से 13 रन पीछे रह गई। दिनेश कार्तिक ने इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "मुझे लगा था कि मैं बुमराह पर अटैक करके उनके ओवर में दो छक्के लगा सकता हूं। इसके अलावा आखिरी ओवर में 20 रन बनाने के लिए मैं अपने आप को बैक कर रहा था। कई बार चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती, फिर भी हमने आखिरी ओवर में 14 रन बनाए। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, उन्हें अच्छा बाउंस मिला।" कोलकाता नाइटराइडर्स की यह 10 मैचों में 5वीं हार थी और वो अंक तालिका में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। केकेआर का अगला मैच 9 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।