इस बार आईपीएल के आयोजन में एक नये मैदान को जोड़ा गया है। यह मैदान है हाल ही में बनकर तैयार हुआ लखनऊ का इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम, जहाँ दिल्ली डेयरडेविल्स के कुछ घरेलू मैचों का आयोजन किया जायेगा। पिछले साल ही इस मैदान पर दिलीप ट्रॉफी 2017-18 के डे-नाईट मैचों का आयोजन किया गया था, इन मैचों में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हुआ था। पिछले साल अक्टूबर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच एकदिवसीय मैच का आयोजन भी यहाँ किया जाना था लेकिन मैदान के पूरी तरह तैयार ना होने की वजह से मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित किया गया। इकाना स्टेडियम में लगभग 50,000 दर्शकों के बैठने का इंतजाम है और इस तरह यह मैदान ईडन गार्डन्स के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा मैदान बन गया है। ईडन गार्डन्स में 66,349 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। दर्शकों की क्षमता की वजह से ही इस मैदान का दावा और मजबूत हुआ है क्योंकि फ़िरोज़ शाह कोटला, दिल्ली की क्षमता 41,820 ही है। पिछले साल रणजी ट्रॉफी में यहाँ उत्तर प्रदेश बनाम रेलवे के मैच का भी आयोजन किया गया था। यह मैच में काफी कम रन बने और मैच 3 दिनों के अंदर ही समाप्त हो गया, जिसे रेलवे ने 21 रनों से जीत लिया था। इससे पहले भी कई टीमों को एक से ज्यादा घरेलू मैदान मिल चुके हैं और इसका मुख्य उद्देश्य आईपीएल को देश के हर शहर में पहुँचाना है। उत्तर प्रदेश के अन्य मैदान ग्रीन पार्क पर पहले भी आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा चुका है। उससे अलावा धर्मशाला, इंदौर, अहमदाबाद, नागपुर, रायपुर की टीम आईपीएल में नहीं होने के बावजूद इन शहरों में मैचों का आयोजन किया जा चुका है। इस बार आईपीएल मैचों की शुरुआत 7 अप्रैल को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम पर हो रही है जबकि फाइनल मुकाबला 27 अप्रैल को मुंबई में ही खेला जायेगा।