जो युवा खिलाड़ी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से ये साबित करता है कि वो भविष्य का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने की ताक़त रखता है, उसे बीसीसीआई आईपीएल के ख़त्म होने के वक़्त ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित करती है। रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, मुस्तफ़िज़ुर रहमान को ये अवॉर्ड पहले ही मिल चुका है और इन तीनों खिलाड़ियों ने इस अवॉर्ड का मान भी रखा है।
‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ का चयन फ़ैंस के वोट और क्रिकेट पंडित की पसंद को मिलाकर किया जाता है। हांलाकि इस अवॉर्ड को हासिल करने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी हैं, जैसे :
#खिलाड़ी का जन्म 1 अप्रैल 1992 को या उसके बाद होना चाहिए।
#खिलाड़ी ने 5 या उससे कम टेस्ट मैच, और 10 या उससे कम वनडे या टी-20 मैच खेला हो।
#खिलाड़ी ने 25 या उससे कम आईपीएल मैच खेला हो।
#खिलाड़ी ने ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ का अवॉर्ड कभी नहीं जीता हो।
हम यहां उन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जो इस अवॉर्ड के प्रबल दावेदार हैं।