आईपीएल का 11वां सीजन के बीच कुछ टीमों को झटका लग सकता है और इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय कमिटमेंट के कारण आईपीएल को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा सकता है। रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर के खेलने वाले क्रिस वोक्स और मोईन अली, चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलने वाले मार्क वुड और राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले बेन स्टोक्स वो खिलाड़ी है जो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पहले ही वापस चले जा सकते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 मई को खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अपने खिलाड़ियों को एक हफ्ते पहले वापसी बुला सकती है। इसका मतलब है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी 17 मई से पहले अपने देश वापस जा सकते हैं। स्टोक्स, वुड और वोक्स को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा बने, लेकिन मोईन अली को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खऱाब प्रदर्शन करने के कारण उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। बेन स्टोक्स इस साल आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका प्रदर्शन बल्ले और गेंद के साथ काफी खराब रहा है। मार्क वुड ने चेन्नई के लिए कुछ मैच खेले उसके बाद उन्हें भी टीम में जगह नहीं दी गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने शुरूआती मैचों में क्रिस वोक्स का मौका दिया, लेकिन टीम ने बाद में उनकी जगह टिम साउदी को शामिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स को अगर प्ले ऑफ में पहुंचना है, तो उन्हें अपने बाकी सभी मैचों को जीतना ही होगा। इस बीच उन्हें बेन स्टोक्स की कमी खल सकती है। आरसीबी की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, तो उन्हें वोक्स और अली की कमी ज्यादा नहीं खलेगी। चेन्नई की टीम भी लगभग प्ले ऑफ में पहुंचने के करीब है और उनके पास वुड के विकल्प मौजूद है, तो सीएसके भी इतना चिंतित नहीं होगी।