चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मुख्य बल्लेबाज फाफ डू प्लसी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 रनों से मिली शानदार जीत के बाद अपनी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि अगर धोनी इस फॉर्म में हो, तो उन्हें गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल काम है। धोनी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 22 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उनकी ताबड़तोड़ पारी के दम पर चेन्नई की टीम 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। चेन्नई के लिए धोनी के अलावा शेन वॉटसन और अंबाती रायडू ने भी अच्छी पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना पाई। दिल्ली की टीम के लिए ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली। मैच के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए प्लेसी ने कहा, "धोनी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और जब वो इस लय में होते हैं, तो उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है। वो बाहर जाती हुई गेंद को भी लेग साइड पर खेलकर रन बना सकते हैं। उनके पास विकल्पकों की कमी नहीं है। एक कप्तान और गेंदबाज के लिए उनके लिए कोई भी प्लान बनाना बड़ा ही मुश्किल है, क्योंकि वो गेंद को किसी भी दिशा में मार सकते हैं।" चेन्नई की टीम ने इस साल अबतक शानदार प्रदर्शऩ किया है और अपने 8 में से 6 मैचों को जीता है और वो अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं। सीएसके के लिए इस साल सबसे अच्छी खबर टीम के कप्तान एमएस धोनी की फॉर्म रही है, जिन्होंने इस साल खेली 8 पारियों में 71.50 की औसत और 169.23 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शानदार अर्धशतक भी लगाए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मैच 3 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। यह मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा।