वीडियो: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान धोनी से मिलने मैदान में पहुंचा फैन

शुक्रवार 20 अप्रैल को आईपीएल का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम 64 रन से मैच गंवा बैठी। शेन वॉटसन की 106 रन की जोरदार शतकीय पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ये मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है। आईपीएल में तीन शतक लगाने वाले शेन वॉटसन ने ये शतक महज़ 51 गेंदों में पूरा किया।

Ad

इस मैच के दौरान एक अजीब घटना भी देखने को मिली। लोगों उस समय चौंक गए जब धोनी का एक फैन उनसे मिलने मैदान तक आ पहुंचा। हुआ यूं कि 12वें ओवर में सुरेश रैना के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। जैसे ही वो मैदान की ओर दाख़िल हुए इस फैन ने उनके पैर पकड़ लिए। चेन्नई सुपर किंग्स की टी-शर्ट पहने हुए ये फैन पीछे 7 और धोनी लिखवाया हुआ था , और धोनी के साथ ही क्रीज की ओर बढ़ने लगा। धोनी के साथ कुछ देर समय बिताने के लिए इस इंसान ने ऊपर देखकर भगवान को धन्यवाद दिया। अचरज की बात ये रही कि उस समय किसी भी सुरक्षाकर्मी ने उस फैन को धोनी से अलग करने की कोशिश नहीं की और ना ही इस प्रशंसक की इस मुलाकात में खलल पैदा किया।

Ad

गौरतलब है कि कावेरी नदी विवाद के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के सारे मुकाबले अब चेन्नई की जगह पुणे में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स का यह पहला मुकाबला था , जिसे जीतकर चेन्नई की टीम ने शानदार आग़ाज़ किया। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच अब सनराइजर्स हैदराबाद से राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications