चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल में दो साल बाद वापसी कर फैन्स को खुश होने का मौका प्रदान किया है लेकिन दुर्भाग्य से टीम के घरेलू मैच पुणे स्थानांतरित करने पड़ गए। इतना सब होने के बाद भी फैन्स ने टीम का समर्थन करने के लिए पुणे जाने का फैसला किया। चेन्नई से गुरुवार को सुबह ट्रेन से 1000 समर्थक पुणे गए। इस दौरान टीम प्रबन्धन भी वहां मौजूद था। चेन्नई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन से विसल पोडू एक्सप्रेस से प्रशंसकों का समूह पुणे जाकर मैदान से टीम का समर्थन करने के लिए रवाना हो गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चेन्नई के फैन्स टीम के साथ किस तरह हर वक्त खड़े रहते हैं और यही बात उन्हें अन्य टीमों के प्रशंसकों से अलग बनाती है। शुक्रवार यानि 21 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होगा। गौरतलब है कि फैन्स के लिए फ्रेंचाइजी प्रबंधन ने काफी अच्छी व्यवस्थाएं की है और इसको लेकर उन्होंने ख़ुशी व्यक्त की है। मैच के दौरान पीले लिबास में चेन्नई को सपोर्ट करते हुए प्रशंसकों को देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है। इस वक्त चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में उन्होंने 2 में जीत दर्ज की है और एक में शिकस्त झेली है। चेन्नई के फैन्स धोनी और टीम को बेहद प्यार करते हैं और इससे बड़ा उदाहरण कहीं और देखने को नहीं मिल सकता है।