IPL 2018: फाइनल में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सिर्फ दो विकेट खोकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच शेन वॉटसन ने सिर्फ 57 गेंदों में 117 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली और उनकी पारी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज बुरी तरह पस्त हो गए। आइये नज़र डालते हैं फाइनल में बने सभी आंकड़ों पर: # चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता और सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी की। # चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को चार में से चार मैचों में हराया और आईपीएल के एक सीजन में पहली बार किसी टीम ने दूसरी टीम को चार बार हराया। # आईपीएल की एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने केन विलियमसन (735), उनसे पहले विराट कोहली (973, 2016), डेविड वॉर्नर (848, 2016), क्रिस गेल (733 एवं 708, 2012 एवं 2013) और माइकल हसी (733, 2013) ने यह रिकॉर्ड बनाया था। # केन विलियमसन (735 रन, 17 मैच) ने सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप) और एंड्रू टाई (14 मैच 24 विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) लिए। # ऋषभ पंत ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाये और उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया। # सुनील नारेन को दूसरी बार आईपीएल में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया। उन्होंने 16 मैच में 357 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी लिए। पहली बार नारेन को 2012 में यह अवॉर्ड मिला था और शेन वॉटसन (2008 एवं 2013) के बाद दो बार यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। # महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के तौर पर सातवाँ आईपीएल फाइनल खेला और तीसरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया। # शेन वॉटसन ने आईपीएल का अपना तीसरा और इस सीजन का दूसरा शतक बनाया। इसके अलावा आईपीएल फाइनल में सिर्फ दूसरी बार शतक लगा। इससे पहले 2014 में ऋद्धिमान साहा ने किंग्स XI पंजाब के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शतक लगाया था। हालाँकि लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल फाइनल में पहला शतक लगा। # आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो (533 रन), उन्होंने उमेश यादव (508, 2013) का रिकॉर्ड तोड़ा। दूसरी पारी में सिद्धार्थ कौल (547) ने ड्वेन ब्रावो (533) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications