आज रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के फाइनल में 2 बार के विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगी। चेन्नई की टीम जहां सातवीं बार आईपीएल फाइनल खेलने वाली है, तो हैदराबाद की टीम पिछले तीन सालों में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इस मैच में दो ऐसे कप्तानों की भिडंत होने वाली है, जिन्होंने अपनी कप्तानी से सबको काफी प्रभावित किया है। आईपीएल का 11 वां सीजन कौन सी टीम जीतेगी इस बात का फैसला तो आज हो जाएगा। हालांकि यहां हम बात करेंगे उन 4 रिकॉर्ड की जो फाइनल में टूट सकते हैं :
#) आईपीएल का खिताब जीतने वाले पहले कीवी कप्तान बन सकते हैं केन विलियमसन
डेविड वॉर्नर के सस्पेंड होने के बाद केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी की जिम्नेदारी शानदार तरीके से उठाते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। विलियसमन ने टीम को बल्ले और कप्तानी दोनों ही तरीकों से डेविड वॉर्नर की कमी नहीं खलने दी। हालांकि अब केन विलियमसन अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जिताना चाहेंगे। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केन विलयमसन की कप्तानी में आईपीएल जीत जाती है, तो वो आईपीएल का खिताब जीतने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले सिर्फ भारत (महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा) और ऑस्ट्रेलिया (शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर) के कप्तानों ने ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
#) 5 छक्के लगाते ही अंबाती रायडू इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे
अंबाती रायडू के लिए यह सीजन काफी यादगार रहा है। उन्होंने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 153 की स्ट्राइक रेट से 586 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक भी लगाया था। रायडू ने 15 पारियों में 33 छक्के भी लगाए हैं। इस सीजन में अबतक सबसे ज्यादा (37) छक्के ऋषभ पंत ने लगाए हैं। हालांकि रायडू को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 छक्के लगाने होंगे। मुंबई की विकेट और रायडू की फॉर्म को देखते हुए यह काम ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आता।
#) राशिद खान और सिद्धार्थ कौल को पर्पल कैप जीतने के लिए 3-3 विकेट की जरूरत
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी इस साल सबसे शानदार रही है। हैदराबाद के गेंदबाजों ने रनों का बचाव करते हुए बेहतरीन काम किया है। इसके अलावा उनके दो गेंदबाज राशिद खान और सिद्धार्थ कौल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर है। इस समय दोनों ही गेंदबाजों के नाम 21 विकेट है और यह सबसे ज्यादा (24) विकेट लेने वाले एंड्रू टाई से सिर्फ तीन विकेट ही पीछे हैं। राशिद खान अगर अपनी फॉर्म को इस मैच में जारी रखते हैं, तो वो पर्पल कैप को अपने नाम कर सकते हैं। राशिद के अलावा अगर सिद्धार्थ कौल भी अगर तीन विकेट लेते हैं, वो भी पर्पल कैप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।
# महेंद्र सिंह धोनी कप्तान के रूप में आईपीएल जीतने के मामले में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल तक पहुंचाकर इस बात का साबित किया कि अभी भी वो एक शानदार कप्तान है। वो आईपीएल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी थे। धोनी ने एक कप्तान के तौर पर 6 फाइनल खेले हैं, जिसमें से उन्होंने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है। अगर वो चेन्नई को इस बार आईपीएल का खिताब जिताने में कामयाब होते हैं, तो वो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। एक कप्तान के तौर पर रोहित ने (साल 2013, 2015 और 2017) में मुंबई इंडियंस को आईपीएल का चैंपियन बनाया।