IPL 2018: 5 युवा भारतीय खिलाड़ी जिनपर रहेंगी सभी की नज़रें

आईपीएल में अनुभव और युवाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। युवा भारतीय खिलाड़ी जो अपने करियर की शुरुआत कर रहे होते हैं, उन्हें क्रिकेट के कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ खेलने के अवसर मिलते है। आईपीएल की ही देन रही है कि आज भारत ने सीमित ओवरों के क्रिकेटर में खिलाड़ियों का एक शानदार बैच बना लिया है, कुलदीप यादव, यज्वेंद्र चहल और हर्डिक पंड्या, ये सभी कुछ ऐसे नाम हैं, जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में चुने गये था। अब जबकि आईपीएल का अगला सत्र शुरू होने को है, सभी की नज़रें भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की अगली फसल पर होगी। ऐसे में यहाँ हम आने वाले आईपीएल में खेलने जा रहे ऐसे ही 5 युवा भारतीय खिलाड़ियों पर नज़र डाल रहे जो अपनी चमक बिखेर सकते हैं।

# 5 मंजोत कालरा

आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19 वर्षीय मंजोत कालरा को 20 लाख रुपये में खरीदा है। जिसकी मुख्य वजह भारत के लिए अंडर-19 विश्वकप में उनका अविश्वसनीय प्रदर्शन रहा। उन्हें टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खिलाया गया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अपनी नाबाद 101 रनो की शानदार पारी के साथ सभी का ध्यान खीचा। इसके अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया(ग्रुप मैच) के खिलाफ 47 और 86 के स्कोर के साथ, कलरा भारत की सफलता में एक महत्वपूर्ण कारक साबित हुए। कालरा अभी तक किसी भी प्रथम श्रेणी मैच या घरेलू ट्वेंटी -20 टूर्नामेंट में नही खेले हैं और आईपीएल उनके लिये एक बड़ा अवसर हो सकता है। वह जेसन रॉय और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ खेलेंगे और उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। कालरा शुरू में टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष कर सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो वह ऐसे खिलाड़ी रहेंगे जिनपर सभी की नज़रें होंगी।

# 4 शिवम मावी

भारत एक सम्पूर्ण तेज़ गेंदबाज़ बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन शिवम मावी ने अंडर-19 विश्व कप में साबित कर दिया था कि वह 140 किलोमीटर प्रति घंटा से नियमित रूप से गेंदबाजी कर सकते हैं। मावी ने पूरे विश्व कप में लगातार प्रदर्शन किया, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-45 और बांग्लादेश के खिलाफ 2-27 रन का प्रदर्शन ख़ास रहा। एक शुरुआती गेंदबाज़, मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ रुपये में आईपीएल नीलामी में खरीदा था। 20 लाख के मामूली आधार मूल्य वाले मावी पर कई टीमों की नज़रें थी, मगर केकेआर इस उभरते सितारे को पाने में भाग्यशाली रहा। इस साल केकेआर ने नीलामी में युवाओं में निवेश किया, क्योंकि उन्होंने कमलेश नागरकोटी को भी खरीदा जो सिर्फ 18 साल के हैं। हालांकि, केकेआर के पास पहले से ही तेज गेंदबाजों की फौज मौजूद है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई मिशेल स्टार्क और मिशेल जॉनसन और वेस्ट इंडीज आंद्रे रसेल शामिल हैं। फिर भी, तथ्य कि उनके लिए इतना ज्यादा भुगतान किया गया है दर्शाता है कि वे उनकी योजनाओं का हिस्सा हो सकते हैं यह देखने में रोमांचक होगा कि वह कैसे टूर्नामेंट में केकेआर के लिए भूमिका निभाते है।

# 3 पृथ्वी शॉ

भारत के अंडर 19 कप्तान पृथ्वी शॉ ने सफल विश्व कप अभियान के साथ करियर की शुरुआत की है। वह मनजोत कालरा के साथ ऊपर खेले और उन्हें टूर्नामेंट की टीम में भी नामित किया गया। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 94, 57*, 40, 41 और 29 के स्कोर के साथ समाप्त किया। शॉ की कवर ड्राइव देखने लायक होती है जिसमे पैरों का बेहतरीन प्रयोग होता है, और इस शॉट में उन्हें महारत हासिल की है। वह साथ ही एक अच्छे स्लिप फील्डर भी हैं। अंडर 19 विश्वकप के बाद से, वह मुंबई, भारत ए और शेष भारत टीमों के लिए खेले हैं। उन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक लगाये है। उनका घरेलू रिकॉर्ड असाधारण है, जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी के दस मैचों में 56 की औसत से रन बनायें हैं। साथ ही स्ट्राइक रेट 73.92 की रही है। इसलिए यह आश्चर्यजनक नहीं था कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरआत के लिए एक मजबूत दावेदार होंगे।

# 2 शुबमन गिल

एक और ऐसे बल्लेबाज जो अंडर-19 विश्वकप के सितारे रहे, शुबमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रूपए में खरीदा था। पाकिस्तान के खिलाफ 102* (94) की पारी खेली थी, जिसने उन्हें प्रसिद्धि दिलायी और उन्होंने लगातार मैचों में 50 से अधिक रन बनाये थे। विश्व कप के बाद, गिल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की मजबूत टीम के खिलाफ 123* (122) का शानदार स्कोर बनाया था। यह विशेष रूप से प्रभावशाली रहे थे क्यूंकि पारी की शुरआत में उनके शुरुआती साथी मनन वोहरा पारी की पहली गेंद पर बोल्ड हो गये और युवराज सिंह ने केवल 36 रन बनाए। गिल का इस शुरुआती दौर में प्रथम श्रेणी का रिकॉर्ड मजबूत है, 61 का औसत और 81 का स्ट्राइक रेट है। यह तो तय है कि आगामी आईपीएल में वह सबकी नजर में रहने वाले खिलाड़ी बनने वाले हैं क्यूंकि पहले से ही उनके एक प्रशंसकों की कमी नही है।

# 1 कमलेश नागरकोटी

कमलेश नागरकोटी निश्चित रूप से अंडर 19 विश्वकप में भारत के लिये सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी बन उभरे खिलाड़ी थे। उनका एक वीडियो जिसमे टूर्नामेंट में वह 140 किलोमीटर प्रति घंटा से गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने गेंद को थोड़ा सा स्विंग कराया हर किसी को उनका प्रशंसक बना गया। विशेष रूप से, ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ इस तेज गेंदबाज का 3/29 का करिश्माई स्पेल था, जिसने प्रशंसकों का इस गेंदबाज पर ध्यान खीचा। उन्होंने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 18 रन देकर 3 और फाइनल में 41 रन देकर 2 विकेट लिये। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.2 करोड़ में नागरकोटी को खरीदा है। शिवम मावी की तरह वह स्टार्क और जॉनसन जैसे गेंदबाज़ों के साथ खेलेंगे, जो एक गेंदबाज के रूप में विकसित होने का उनके लिये एक बड़ा मौका होगा। इस लंबे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें कुछ गेम प्राप्त होने की संभावना है और जब उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह सभी का ध्यान खीचने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। लेखक: अरुण भारद्वाज अनुवादक: राहुल पांडे

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications