# 2 शुबमन गिल
एक और ऐसे बल्लेबाज जो अंडर-19 विश्वकप के सितारे रहे, शुबमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रूपए में खरीदा था। पाकिस्तान के खिलाफ 102* (94) की पारी खेली थी, जिसने उन्हें प्रसिद्धि दिलायी और उन्होंने लगातार मैचों में 50 से अधिक रन बनाये थे। विश्व कप के बाद, गिल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की मजबूत टीम के खिलाफ 123* (122) का शानदार स्कोर बनाया था। यह विशेष रूप से प्रभावशाली रहे थे क्यूंकि पारी की शुरआत में उनके शुरुआती साथी मनन वोहरा पारी की पहली गेंद पर बोल्ड हो गये और युवराज सिंह ने केवल 36 रन बनाए। गिल का इस शुरुआती दौर में प्रथम श्रेणी का रिकॉर्ड मजबूत है, 61 का औसत और 81 का स्ट्राइक रेट है। यह तो तय है कि आगामी आईपीएल में वह सबकी नजर में रहने वाले खिलाड़ी बनने वाले हैं क्यूंकि पहले से ही उनके एक प्रशंसकों की कमी नही है।