# 3 ग्लेन मैक्सवेल - ₹ 9 करोड़
2014 के सीजन में जहां उन्होंने किंग्स-XI पंजाब को फाइनल में ले जाते हुए मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता था, अगर उसको छोड़ दिया जाए तो 'द बिग शो' उपनाम वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नही किया है। ग्लेन मैक्सवेल ने ज्यादातर मौकों पर केवल प्रशंसकों को निराश ही किया है। अपने एकमात्र सफल सीजन में चार अर्धशतक जमाने वाले मैक्सवेल ने अगले तीन सीजन में केवल दो अर्धशतक बनाए, और एक तरह से एक 'फ्लॉप शो' के रूप में बदल गये। इस साल 9 करोड़ की कीमत पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें खरीदा है, जो कि 29 साल की उम्र वाले इस खिलाड़ी के लिये अधिक भुगतान प्रतीत होता है। क्योंकि इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि वह दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ बनेंगे, ऐसे में उनकी क्षमता को देखते हुए 5 करोड़ रुपये तक की कीमत उनके लिये उचित थी।