IPL 2018: इस सीज़न में 4 अपनी क्षमता से अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी

# 2 हार्दिक पांड्या - ₹ 11 करोड़

मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किये गए सभी नाम उम्मीद के मुताबिक़ ही थे। लेकिन इस पर कई सवाल तब उठे थे, जब हार्दिक पांड्या का नाम उस सूची में जसप्रित बुमराह से उपर लिखा गया था। बमराह की ₹ 7 करोड़ की लीग फीस के मुकाबले पांड्या के लिए 11 करोड़ रुपये देना उचित नही लगता है। यह सच है कि इससे न तो फ्रैंचाइज़ी बजट और न ही टीम संयोजन पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन एक खिलाड़ी को उसके कद का दोगुना भुगतान मेल नही खाता है, यह काफी स्पष्ट है। हालाँकि पांड्या एक उपयोगी खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों के साथ योगदान देते है, लेकिन बुमराह अपनी अजेय अंतिम ओवरों की गेंदबाजी के साथ एक बड़े मैच विजेता हैं।