IPL 2018: इस सीज़न में 4 अपनी क्षमता से अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी

# 1 मनीष पांडे - ₹ 11 करोड़

मनीष पांडे आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं और उन्हें किंग्स-XI पंजाब के खिलाफ फाइनल में 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपनी मैच जीतने वाली पारी के लिए याद किया जाता है। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने ₹ 11 करोड़ रुपए देकर खरीदा है। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने आईपीएल की शुरुआत से हर सीजन को खेला है और एक भी ऐसा सत्र नहीं है जहां उन्होंने दो अर्धशतक से अधिक बनाये हों। इसके अलावा, उनके करियर की 120.11 की स्ट्राइक रेट भी विशिष्ट नही है। यह समझा जा सकता है कि एसआरएच और केकेआर के मध्य क्रम संकट के चलते उनकी उच्च बोली लगी। उनकी क्षमताओं पर सवाल उठाये बिना, शायद 5-6 करोड़ के आसपास की कीमत ज्यादा समझदारी भरी खरीद होती। लेखक: मोहित कालरा अनुवादक: राहुल पांडे

App download animated image Get the free App now