ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ और मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य पैट कमिंस आईपीएल के 11वें सीज़न से बाहर हो गए हैं। पीठ की चोट इसकी वजह बताई जा रही है। उन्हें आईपीएल की ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ भी नहीं खिलाया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि 24 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ को ऑस्ट्रेलिया वापस बुलाया गया है, क्योंकि डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी में बोम ओडेमा की परेशानी बताई है। मुंबई की टीम से अब एक तेज़ गेंदबाज़ कम हो गया है। ऐसे में टीम को नए खिलाड़ी की तलाश है। हम यहां उन 4 क्रिकेटर्स के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो पैट क्यूमिंस की जगह ले सकते हैं।
#4 टाइमल मिल्स
आईपीएल में टाइमल मिल्स की हालत बिलकुल केसी करियप्पा जैसी है। दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल नीलामी के दौरान टीम के मालिकों के बीच काफ़ी कौतुहल पैदा कर दिया था जिसकी वजह से उन्हें महंगे दाम पर ख़रीदा गया था। लेकिन दोंनों मे से कोई भी खिलाड़ी अपनी कीमत के साथ इंसाफ़ नहीं कर पाए। मिल्स पिछले आईपीएल के महंगे खिलाड़ियों में से एक थे, उन्हें 12 करोड़ की कीमत पर ख़रीदा गया था, लेकिन इस साल वो बिकने में नाकाम रहे। उन्होंने 5 आईपीएल मैच में महज़ 5 विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि हाल में हुई पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश लीग में उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। 85 टी-20 मैच में उन्होंमे 94 विकेट हासिल किए हैं। उनके हाल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मुंबई टीम में मौका मिल सकता है।
#3 मोइज़ेज़ हेनरिक्स
हांलाकि मुंबई इंडियंस टीम में अच्छे ऑलराउंडर्स की कोई कमी नहीं है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी इस टीम के लिए विकेट हासिल करे तो एक और हरफ़नमौला क्रिकेटर के बढ़ जाने से ज़रूर फ़ायदा होगा। ऑस्ट्रेलिया के मोइज़ेज़ हेनरिक्स बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं। पिछले 2 आईपीएल सीज़न में उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद को प्लेऑफ़ में पहुंचाने में मदद की थी। 57 आईपीएल मैच में उन्होंने 128.17 की स्ट्राइक रेट से 969 रन बनाए हैं। इसके अलावा 8.38 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट हासिल किए हैं। टी-20 करियर में हेनरिक्स ने 160 मैच में 125.88 की स्ट्राइक रेट से 3,217 रन बनाए हैं और साथ ही साथ 107 विकेट अपने नाम किए हैं।
#2 जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलिया के पेस गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड जो नई गेंद से कमाल दिखाने में माहिर हैं, इस साल की आईपीएल नीलामी में नहीं बिक पाए थे। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई थी। नीलामी के दौरान जो बात उनके ख़िलाफ़ गई, वो ये है कि उनके पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज़्यादा अनुभव नहीं है, हांलाकि वो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम के अहम खिलाड़ी हैं। पिछली एशेज़ सीरीज़ में हेज़लवुड ने 5 मैच में 21 विकेट हासिल किए थे। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हाल की विवादित सीरीज़ में उन्होंने 4 मैच में 12 विकेट लिए थे। ऐसे में उनकी काबिलियत पर शक़ करना नइंसाफ़ी होगी। उन्होंने 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 7.77 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट हासिल किए हैं।
#1 जेम्स फ़ॉक्नर
आईपीएल नीलामी 2018 के दौरान 27 साल के ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फ़ॉक्नर की बेस प्राइस 2 करोड़ रखी गई थी लेकिन वो नहीं बिक पाए थे। उन्होंने 6 आईपीएल सीज़न में 59 विकेट हासिल किए हैं, यही वजह है कि वो पैट कमिंस के बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। बाएं हाथ का ये गेंदबाज़ पेस के साथ-साथ स्लो गेंद फेंकने में भी माहिर है। पिछले आईपीएल सीज़न में उन्होंने गुजरात लॉयंस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें फिर से मौका दिया जा सकता है। इस कंगारू खिलाड़ी ने कुल 159 टी-20 मैच में 7.94 की औसत से 176 विकेट हासिल किए हैं। वो बिग बैश लीग के भी नामी खिलाड़ी हैं। लेखक- उमैमा सईद अनुवादक – शारिक़ुल होदा