#3 मोइज़ेज़ हेनरिक्स
हांलाकि मुंबई इंडियंस टीम में अच्छे ऑलराउंडर्स की कोई कमी नहीं है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी इस टीम के लिए विकेट हासिल करे तो एक और हरफ़नमौला क्रिकेटर के बढ़ जाने से ज़रूर फ़ायदा होगा। ऑस्ट्रेलिया के मोइज़ेज़ हेनरिक्स बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं। पिछले 2 आईपीएल सीज़न में उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद को प्लेऑफ़ में पहुंचाने में मदद की थी। 57 आईपीएल मैच में उन्होंने 128.17 की स्ट्राइक रेट से 969 रन बनाए हैं। इसके अलावा 8.38 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट हासिल किए हैं। टी-20 करियर में हेनरिक्स ने 160 मैच में 125.88 की स्ट्राइक रेट से 3,217 रन बनाए हैं और साथ ही साथ 107 विकेट अपने नाम किए हैं।
Edited by Staff Editor