#2 जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलिया के पेस गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड जो नई गेंद से कमाल दिखाने में माहिर हैं, इस साल की आईपीएल नीलामी में नहीं बिक पाए थे। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई थी। नीलामी के दौरान जो बात उनके ख़िलाफ़ गई, वो ये है कि उनके पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज़्यादा अनुभव नहीं है, हांलाकि वो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम के अहम खिलाड़ी हैं। पिछली एशेज़ सीरीज़ में हेज़लवुड ने 5 मैच में 21 विकेट हासिल किए थे। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हाल की विवादित सीरीज़ में उन्होंने 4 मैच में 12 विकेट लिए थे। ऐसे में उनकी काबिलियत पर शक़ करना नइंसाफ़ी होगी। उन्होंने 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 7.77 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट हासिल किए हैं।
Edited by Staff Editor