IPL 2018: टूर्नामेंट के दौरान किंग्स-XI पंजाब के लिए ये 4 चीज़ें ग़लत साबित हुईं

#2 मध्य क्रम से योगदान की कमी

आईपीएल के इस सीजन में किंग्स-XI पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू प्रतिभा की भरमार थी। पंजाब के लिए केएल राहुल और क्रिस गेल टॉप ऑर्डर में टीम को मजबूत शुरुआत प्रदान कर रहे थे। हालांकि मध्य क्रम पंजाब को कुछ ज्यादा सपोर्ट नहीं दे पाया। इससे भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को करारा झटका लगा। सफल रणजी ट्रॉफी सीजन खेलकर आने के बाद मयंक अग्रवाल से टीम को काफी उम्मीदें थी। मयंक ने रणजी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था लेकिन वो आईपीएल में नाकाम साबित हुए। इसके अलावा करुण नायर का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। वहीं अनुभवी खिलाड़ियों में से युवराज सिंह और मनोज तिवारी बार-बार विफल हो रहे हैं। इसका खामियाजा भी टीम को हार के रूप में चुकाना पड़ा।