क्रिस गेल - 38 साल
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से जाने जाते क्रिस गेल ने आईपीएल के मौजूदा सीज़न में एक शतक और कुल 26 छक्के लगाए हैं। उनके प्रदर्शन से उनकी पूर्व टीम आरसीबी निश्चित रूप से पछता रही होगी क्यूँकि आईपीएल नीलामी के दौरान उन्होंने गेल को टीम में रिटेन नहीं किया था। किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रु में इस विंडीज बल्लेबाज़ को टीम में शामिल किया था। आरसीबी के अपने साथी के एल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने अपनी टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई है। आईपीएल 2018 में, गेल ने 8 मैचों में 55.33 की औसत और 147.55 की स्ट्राइक रेट से शानदार 332 रन बनाए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने और ख़िताबी जीत दर्ज करने के लिए केएक्सआईपी के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को इस 38 वर्षीय खिलाड़ी से बहुत उमीदे होंगी।
Edited by Staff Editor