IPL 2018: गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार हार रही दिल्ली डेयरडेविल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी है, उनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है। गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने जनवरी में हुई नीलामी में खरीदा था और कप्तान बनाया था लेकिन इस सीजन में दिल्ली की टीम को 6 मैचों में से सिर्फ 1 में ही जीत मिली है। वहीं गंभीर का खुद का फॉर्म बढ़िया नहीं रहा है, 6 मे से वे केवल एक ही मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर पाए हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस आईपीएल में जिस स्थान पर है उसके लिए मैं ही पूरी तरह से जिम्मेदार हूँ। इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। अब श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी करेंगे। मुझे अभी भी विश्वास है कि हमारी टीम में वापसी करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से मेरा फैसला है और मैनेजमेंट ने मेरे ऊपर बिल्कुल भी दबाव नहीं डाला है। मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ने का यही समय है। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

गौरतलब है दिल्ली डेयरडेविल्स को गौतम गंभीर से काफी उम्मीदें थीं लेकिन टीम का प्रदर्शन इस सीजन में अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। गौतम गंभीर ने 6 मैचो में सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है। इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स को दो सीजन जिता चुके थे।